विशेष संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के नेतृत्व व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरुवार को कोहिनूर मैदान स्थित इवीएम वेयरहाउस को खोला गया. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम, वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ था. इसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी विधानसभा की एक-एक प्रति उपलब्ध करायी गयी थी. इसी कड़ी में आज बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की छंटनी के लिए इवीएम वेयरहाउस को खोला गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता के अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस के मिथिलेश तिवारी, भाजपा के नरेंद्र त्रिवेदी, आजसू के रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार, राजद के मुमताज कुरैशी, झामुमो के मुकेश कुमार सिंह, बसपा के अभय कुमार मौजूद थे.राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डिस्पैच सेंटर एवं कमिश्निंग के लिए चिन्हित कमरों का निरीक्षण :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा स्थित चिह्नित वज्रगृह-सह-डिस्पैच एवं कमिश्निंग के लिए चिह्नित कमरों में चल रही तैयारी का निरीक्षण किया. उन्होंने निरसा विधानसभा के लिए क्रमवार डिस्पैच सेंटर के लिए तैयार नक्शे में बने ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की. डॉन बॉस्को रामकनाली में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त अधिकारी, मतदान कर्मी की सुविधा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये.मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, बीडीओ निरसा इंद्रलाल ओहदार, बीडीओ एग्यारकुण्ड मधु कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है