मो० तसलीम, चतरा: दूसरे चरण के मतदान के लिए झारखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर 20 मई को मतदान होना है. नामांकन के पहले दिन ही चतरा लोकसभी सीट से भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे. नामांकन से पहले भाजपा द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शामिल थे.
चतरा के विनायक होटल से हुई रोड शो की शुरुआत
रोड शो की शुरुआत चतरा के विनायक होटल के पास स्थित भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के आवास से निकला. इसके बाद विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा. इसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद वापस रोड शो करते हुए जनसभा स्थल बाबा घाट पहुंचे. जहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 400 पार करेगी. जनता की मांग पर पहली बार चतरा संसदीय सीट पर किसी स्थानीय को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले जितने भी सांसद या प्रत्याशी रहे सभी चतरा लोकसभा क्षेत्र से बाहर के रहने वाले थे.
बाबूलाल मरांडी का दावा- झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीतेगी भाजपा
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 400 सीट का लक्ष्य दिया है उसे पूरा किया जायेगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की मांग पर चतरा के स्थानीय निवासी कालीचरण सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कालीचरण सिंह रिकॉर्ड मतों से जीतकर सांसद बनेंगे और यहां की आवाज को दिल्ली में उठायेंगे. अमर बाउरी ने दावा किया विपक्ष की जमानत इस बार जब्त हो जाएगी. उन्होंने राज्य में जांच एजेंसी द्वारा हो रही कार्रवाई पर कहा कि यहां की संसाधनों को जिन जिन लोगों ने लूटा है उन्हीं पर ये एक्शन लिया गया है.
पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नाति पर कर रहे काम
अमर बाउरी ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को कठपुतली बना कर रखा है. झामुमो, कांग्रेस, राजद अपने वंश को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. जबकि भाजपा देश के विकास के लिए काम कर रही है. उनका दावा है कि भाजपा झारखंड की सभी 14 सीटों के अलावा गांडेय विधानसभा का उप चुनाव भी जीतेगी.
Also Read: बाबूलाल मरांडी ने एनडीए प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा समर्थन