11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लेने गए छात्रावास के छात्रों को कोल सुरक्षा कर्मी ने खदेड़ा, छात्रों ने किया सड़क जाम

जलावन के लिए कोयला नहीं मिलने के कारण छात्रावास में खाना बनाने पर संकट आ गया. आदिवासी हॉस्टल के छात्रों ने पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर सिदो-कान्हू पार्क के पास आवागमन बाधित कर दिया.

पाकुड़. केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी छात्रावास में रह रहे छात्रों ने शुक्रवार को पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर सिदो-कान्हू पार्क के पास आवागमन बाधित कर दिया. आवागमन करीब दो घंटे तक बाधित रही. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कुछ छात्र जलावन को लेकर कोयला लाने के लिए दुर्गापुर गए थे. वहां पर पेट्रोलिंग में लगे सुरक्षाकर्मी द्वारा कोयला लेने गए छात्रों को भगा दिया गया और साथ में ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया. बताया कि कोयला नहीं मिलने के कारण छात्रावास में खाना बनाने पर संकट आ गया. इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा बुझाकर जाम को हटा गया. मौके पर पहुंचे एएसआई सनातन मांझी ने बताया कि सड़क जाम की सूचना मिली थी. छात्रों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया गया है. बताया कि कोयला चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. छापेमारी के क्रम में ही इस प्रकार की बात हुई है. छात्रों को जलावन के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. जब्त ट्रॉली भी छात्रों को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें