बरकट्ठा. प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र चेचकप्पी पंचायत में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसको लेकर चेचकप्पी पंचायत के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को पंचायत के ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीण शिबू मांझी ने कहा कि हमलोगों का प्रखंड कार्यालय से आठ किलोमीटर दूर गांव है जो पहाड़ कि तलहटी में बसा हुआ है. सड़क नहीं बनने से प्रखंड कार्यालय आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. किसी बीमार व्यक्ति या प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को आने जाने में काफी समस्याएं होती है. अर्जुन बास्के ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 5400 मतदाता हैं. अगर सड़क नहीं बनी, तो हमलोग किसी भी पार्टी के लोगों को चेचकप्पी पंचायत में प्रवेश नहीं देंगे. डेगलाल साव ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे संबंधित आवेदन हजारीबाग उपायुक्त से मिलकर देने का निर्णय लिया गया है. मौके पर गणेश मुर्मू, राजू मुर्मू, गुरुदेव, परमेश्वर सिंह, देवनारायण सिंह, अशोक सिंह, बड़की देवी, बुधनी देवी, सविता देवी, साल्वो देवी, मोहन साव, शिव शंकर साव समेत सैकड़ो लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है