11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

फोटो- 05 कैप्सन - मृतक के घर जुटी भीड़. प्रतिनिधि, कुनौली सीमा क्षेत्र स्थित कमलपुर पंचायत के हरिपुर वार्ड नंबर 15 में 21 अप्रैल को जमीन

फोटो- 05 कैप्सन – मृतक के घर जुटी भीड़. प्रतिनिधि, कुनौली सीमा क्षेत्र स्थित कमलपुर पंचायत के हरिपुर वार्ड नंबर 15 में 21 अप्रैल को जमीन विवाद में दो पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में उक्त वार्ड निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी चौपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें परिजनों द्वारा सीएचसी कुनौली में भर्ती कराया गया. जहां मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन जख्मी को पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया. जहां गुरुवार की रात इलाज के क्रम में मरीज की मौत हो गयी. लक्ष्मी चौपाल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सिर पर प्रहार से जख्मी हुआ था मृतक घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक 21 अप्रैल को अपने दरवाजे पर खूंटा गाड़ रहे थे. इसी बीच पड़ोसी अशोक शर्मा से जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. परिजनों का आरोप है कि अशोक ने मृतक के सिर पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से लक्ष्मी शर्मा लहूलुहान होकर जमीन पर बेहाश होकर गिर पड़े. जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था. लक्ष्मी की मौत के बाद पत्नी वीणा देवी, पुत्र राजेंद्र चौपाल, शंकर चौपाल सहित परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि उक्त विवाद को लेकर गणमान्य लोगों ने पंचायत भी की थी. जिसमें दोनों पक्ष को आपसी समझौता के तहत शांतिपूर्ण वातावरण में रहने की बात कही गयी थी. लेकिन पंचायत के बावजूद आपस में दोनों पक्ष भिड़ गये. लिहाजा यह घटना घटित हुई. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया है. परिजन मृतक के अंतिम संस्कार में जुटे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बाबत कुनौली थाना अध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि इलाज के क्रम में जख्मी की मौत हुई है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें