KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में आज खेला जाने वाला है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए सैम करन ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रहे है. कोलकाता और पंजाब दोनों ने अपने टीम में बदलाव किया है. इस मैच में भी शिखर धवन नहीं खेल रहे है.
PBKS का प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम करेन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (WK), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
KKR का प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (WK), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
KKR vs PBKS: तीसरी जीत की तलाश में पंजाब
पांच जीत और दो हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करे, पंजाब किंग्स की तो, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने दो मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना किया है. आज पंजाब किंग्स अपना नौवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. टीम को आज अपनी तीसरी जीत की तलाश होगी.