प्रतिनिधि, पतरघट लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाये जाने के लिए प्रशासनिक कवायदें तेज हो गयी है. इस दौरान शुक्रवार को मधेपुरा एवं सहरसा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कहरा मोड़ चौक स्थित चेक पोस्ट पर बीडीओ पुलक कुमार एवं थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में पुलिस बल के सहयोग से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी तथा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाये जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट के अलावे क्षेत्र के सभी मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि चुनाव में कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की मिली सूचना पर पुलिस प्रशासन त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच सके. उन्होंने बताया कि पुलिस चारपहिया वाहन, दो पहिया वाहन के साथ-साथ बड़े वाहनों को चेक पोस्ट पर रोककर सघन वाहन चेकिंग कर रही है, ताकि कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थको मतदाताओं के बीच खरीद फरोख्त नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ में है तथा शत प्रतिशत आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाये जाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है