13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों ने की फायरिंग, छापेमारी अभियान में पुलिस ने किया ठिकाना ध्वस्त, बंदूक बरामद

बोकारो के झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने इनका ठिकाना ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में पुलिस ने बंदूक समेत अन्य सामान बरामद किए.

तेनुघाट (बोकारो): सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमांडर बीरसेन उर्फ चंचल व उसके दस्ते के झुमरा पहाड़ क्षेत्र में आने की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पहाड़ से सुरक्षा बलों पर एक राउंड फायरिंग की गयी. जांच के दौरान जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. शुक्रवार को तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों को ये जानकारी दी.

तलाशी के दौरान बंदूक बरामद
तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की रात सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर एवं जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान संध्या समय ललपनिया थाना प्रभारी एवं झारखंड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ़ टोला लईयोगढ़ा पार कर रही थी. तभी जंगल की तरफ से एक फायर हुआ. सर्च टीम ने उस दिशा में पीछा किया, लेकिन जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले. तलाशी के दौरान जंगल से एक भरठुआ बंदूक बरामद किया.

ALSO READ: झुमरा पहाड़ और ऊपरघाट क्षेत्र में होगी पर्याप्त पारा मिलिट्री फोर्स की तैनात : एसडीपीओ

नक्सलियों का ठिकाना ध्वस्त
शुक्रवार की सुबह अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ 26 बीएन सी कॉय एवं रहावन ओपी प्रभारी की टीम ने बोकारो के झुमरा पहाड़ के जंगल में नक्सलियों के छिपने के ठिकाने का पता लगाया. वहां रहने, खाना बनाने के अलावा मोर्चा आदि पाया गया, जिसे सर्च टीम ने ध्वस्त कर दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है. बरामद सामान में एक मजल लोडिंग भरठुआ बंदूक के अलावा उग्रवादियों द्वारा प्रयोग किया जा रहा मिट्टी का चूल्हा, मचान, लकड़ी को काट कर बनाया गया मोर्चा आदि था.

छापेमारी अभियान में ये थे शामिल
अभियान में सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ 26 बटालियन, पुलिस निरीक्षक जगुआर, ललपनियां ओपी पुलिस, रहावन ओपी पुलिस, चतरोचट्टी थाना पुलिस, महुआटांड़ थाना पुलिस, झारखंड जगुआर व जिला बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

ALSO READ: झारखंड : झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें