प्रतिनिधि, जमुई 22 अप्रैल की रात्रि को जिले के खैरा थाना क्षेत्र के निचली कागेश्वर मुशहरी टोला निवासी 55 वर्षीय होरिल मांझी, पिता स्व मोदी मांझी की हत्या अपराधियों ने कर दी गयी थी. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन ने मेरे नेतृत्व में टीम गठित किया. अनुसंधान में घटना के बाबत पता चला कि करीब एक पखवारा पहले नामजद अभियुक्त व होरिल मांझी के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें अभियुक्त पक्ष द्वारा होरिल मांझी को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी थी. इसी वजह से अभियुक्तों द्वारा होरिल मांझी को अकेला पाकर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल के पास से पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिला है. पुलिस द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच करायी जा रही है. टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी राजवीर मांझी, पिता अरुण मांझी, वित्तन मांझी, पिता महेंद्र मांझी, रंजू मांझी, पिता स्व कारू मांझी, ग्राम कागेश्वर, थाना खैरा, जिला जमुई है. छापेमारी टीम में खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, प्रशिक्षु पुअनि विद्यारंजन कुमार, प्रशिक्षु पुअनि विकास कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है