वरीय संवाददाता, देवघर बांका लोकसभा चुनाव को देखते हुए देवघर जिले में 24 अप्रैल की शाम से वोटिंग समाप्त होने की अवधि 26 अप्रैल की शाम तक सभी शराब दुकानें बंद रखी गयी थीं. इसी का फायदा उठाते हुए आर मित्रा स्कूल के पीछे स्थित मकान में अनिता घोष भारी मात्रा में शराब व बीयर स्टॉक कर अधिक मुनाफे लेकर अवैध रूप से बिक्री कर रही थी. इसी सूचना पर एसपी राकेश रंजन द्वारा गठित एसआइटी ने एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में उक्त मकान में छापेमारी कर 1.25 लाख की अवैध शराब व बीयर जब्त की. नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 18 पेटी में 141 बोतल बीयर व विभिन्न ब्रांडों की 279 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त कर थाना लायी गयी. मौके पर से अनिता घोष का पुत्र आशीष घोष भागने में सफल रहा. इस संबंध में एसआइटी में शामिल एसआइ नवीन कुमार की शिकायत पर नगर थाने में अनिता घोष सहित उसके पुत्र आशीष घोष के खिलाफ भादवि व उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब के साथ पूर्व में भी कई बार अनिता घोष पकड़ी जा चुकी है व जेल भी गयी थी. पुलिस फिलहाल मां-बेटे की तलाश में जुटी हुई है. छापेमारी करने पहुंची एसआइटी में नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआइ संदीप कृष्णा, प्रशांत कुमार, नवीन कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है