पूर्णिया. सड़क हादसे में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर हो गयी है, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी में हुई. मृतक का नाम समशूल बताया गया है, जो जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह का निवासी था. दुर्घटना में घायल मृतक का भतीजा मोहम्मद नैयर को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल भतीजा ने बताया कि वह और उनके चाचा बाइक से शीशाबाड़ी पहुंचे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार की कार उन दोनों को ठोकर मार कर तेजी से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है