वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :
एलपीजी ग्राहक की सुरक्षा को लेकर तेल विपणन कंपनी आइओसीएल द्वारा एलपीजी ग्राहकों के लिए बुनियादी सुरक्षा हेतु ग्रामीण बस्ती में नि:शुल्क सुरक्षा जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में पताही के खरौना में गैस एजेंसी मां यशोदा इंडेन के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गयी. जिसमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसीएल) एलपीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक रामजी कुमार ने ग्रामीण ग्राहकों के घर पहुंचे. उनके किचेन में जाकर गैस कनेक्शन को देखा और उन्हें गैस के उपयोग करने, चूल्हा को सुरक्षित रखने. गैस को नीचे से काम के बाद प्राय बंद करने व काम के दौरान किचेन की खिड़की खोले रखने आदि के बारे में जानकारी दी. लिकेज व गैस की गंध मिलने पर फौरन किचेन के दरवाजे को खोले, नीचे से गैस बंद कर 1906 नंबर पर शिकायत करने के बारे में बताया. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सिलेंडर को खड़े पोजीशन में ही रखें, गैस सिलेंडर को हॉट प्लेट से 6 इंच की दूरी पर रखें, एलजी सुरक्षा पाइप में किसी तरह की दरार आ गई हो तो तुरंत बदले, एलपीजी सुरक्षा हॉज पाइप (गैस पाइप) 5 साल का हो गया हो तो इसे अवश्य बदल दें, किचन में किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी का चूल्हा या केरोसिन या अन्य ईंधन का प्रयोग ना करें. वहीं एजेंसी के डिलीवरी ब्यॉय, मैकेनिंक ने सुरक्षा व रख रखाव के संबंध में जानकारी दी. साथ ही एलपीजी ग्राहकों से अपील किया गया कि जिनके आधार का प्रमाणीकरण ईकेवाइसी नहीं हुआ है अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर इसे करा ले. मौके पर गैस एजेंसी के संचालक सुधीर कुमार सिन्हा, खड़ौना गांव के सविता देवी, रिंकू देवी, मंजू देवी, अंशी देवी आदि उपभोक्ताओं के घर पर जाकर जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है