13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैलेट के लिए जिले से भेजे गये 4714 फॉर्म

निर्वाचन आयोग रांची व 12 जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नाम से भेजे गये हैं फॉर्म

मेदिनीनगर.

लोकसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट की तैयारी मिशन मोड में है. पलामू जिले से कुल 4714 फॉर्म निर्वाचन आयोग रांची को भेजा गया है. ये फॉर्म 12 जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नाम से भेजे गये हैं. पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से राजमहल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को वोटर अॉन इलेक्शन ड्यूटी के 130, दुमका के 59 व अब्सेंटी वोटर के दो, गोड्डा जिला को वोटर अॉन इलेक्शन ड्यूटी के 163, चतरा जिले के 2515 व अब्सेंटी वोटर 29, कोडरमा जिले को 142, गिरिडीह जिले को 126, अब्सेंटी वोटर दो, धनबाद जिले को 235 व अब्सेंटी वोटर छह, रांची के लिए 336 व अब्सेंटी वोटर के लिए 18, जमशेदपुर 111 व अब्सेंटी वोटर के छह, खूंटी 153, अब्सेंटी वोटर 10, लोहरदगा 234 व अब्सेंटी वोटर 14, हजारीबाग 222 व अब्सेंटी वोटर छह फॉर्म भेजा गया है. पलामू जिले के अधिकारी के माध्यम से 12 व 12 डी फॉर्म भेजा गया है. जिससे कि यहां रह रहे वैसे लोग वोट दे सकें, जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे. वहीं पलामू जिले में सीनियर सिटीजन के 315 व 203 दिव्यांगों को घर जाकर वोट देने की सुविधा प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें