वरीय संवाददाता, भागलपुर भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. अंधाधुंध कटौती के कारण रात की नींद और दिन का चैन छिन गया है. शहरी इलाकों में 24 घंटे बिजली देने का दावा खोखला साबित हो रहा है. शुक्रवार को अघोषित कटौती ने खूब रुलाया. सात से आठ घंटे तक बिजली कटने से लोग पसीना पोछते रहे. मध्य और पूर्वी शहर भीखनपुर, घंटाघर, आदमपुर, जेल रोड, जीरोमाइल, बरारी सहित कई मुहल्लों में दिनभर कटौती होती रही. बिजली कटौती के साथ ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की वजह से भी लोग परेशान रहे. इधर, भोलानाथ इशाकचक और यूनिवर्सिटी फीडर की लाइन दिन में बार-बार ट्रिप करती रही. लेकिन, इसका निदान नहीं हो सका. इस फीडर से जुड़े मुहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है