21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भय होकर मतदान करें मतदाता: एसडीएम

टाउन क्लब की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

नरकटियागंज. टाउन क्लब की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया. इससे पहले मतदाताओं को संबोधित करते हुए एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए. क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है. एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि 25 मई को लोक सभा का चुनाव होगा. मतदान में हमारा अनुमंडल स्वीप करें और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो अधिक से अधिक प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों समेत सभी मतदाताओं को 25 मई के दिन हर हाल में मतदान में हिस्सेदार बनने की अपील भी की. वही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नही है. सभी को निर्भय होकर मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर पर पहुंचना है और मतदान करना है. रैली टाउन क्लब हाई स्कूल चौक से निकलकर मुख्य मार्गों का भ्रमण कर पुन: टाउन क्लब पहुंची. इस दौरान खिलाड़ियों ने लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे, पहले मतदान और फिर जलपान जैसे नारे लगाते रहे. रैली में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, प्राचार्य डा. अरविंद तिवारी, टाउन क्लब के अध्यक्ष बर्मा प्रसाद, सचिव सुनील वर्मा, छोटेलाल प्रसाद, संतोष राज ,रमेश कुमार उर्फ भोला, रमाशंकर प्रसाद आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें