रामनगर. डैनमरवा गांव में ब्याही एक महिला को ससुराल में प्रताड़ित करने में स्थानीय पुलिस ने सात लोगों को नामजद करने का मामला सामने आया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि इसमें शिकारपुर थाना के सोनासती टोला मोहम्मदपुर निवासी शैरा खातून ने लिखित आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. जिसमें उल्लेख है कि उसके पिता बीते चार वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार डैनमरवा गांव के जफर इमाम के साथ शादी किए थे. जहां शादी के कुछ दिन ठीक-ठीक रहा बाद में ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे है. आवेदन में पीड़िता ने जिक्र किया है कि ससुराल के लोग इधर छह माह में मेरे नाम पर आरोहन प्राइवेट फाइनेंस बैंक से लोन ले लिए है. जिसकी किश्त भी चुकता नही करते है. रुपये जमा कराने की बात को लेकर ससुराल के लोगों द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर देने व जान मारने की धमकी देने का आरोप है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पति जफर इमाम समेत ससुराल के हसन इमाम, अली इमाम, मंजर इमाम, जाहिदा खातून, शबाना खातून समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है