गुमला
झारखंड नवनिर्माण दल गुमला की बैठक हुई. केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि झानद ने इस बार के लोकसभा चुनाव में रोजगार विहीन गुमला व लोहरदगा जिला के सीमांत पर अल्युमिनियम कारखाना शीघ्र बने. जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा. यह मुद्दा उठाया जायेगा. केंद्रीय सदस्य प्रकाश उरांव ने कहा कि इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया जायेगा. लोहरदगा लोकसभा स्तरीय तीन मई को गुमला में होने वाली महाबैठक में अल्युमिनियम कारखाना का निर्माण व कृषि आधारित रोजगार सृजन जैसी रोजगार देने वाली मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने की तैयारी की जा रही है. केंद्र व राज्य सरकार बॉक्साइट आधारित अल्युमिनियम कारखाना गुमला-लोहरदगा जिला सीमांत पर बने. इसके लिए चिंतित नहीं है. यही कारण है कि लाल सोना गुमला-लोहरदगा के क्षेत्र में होते हुए भी इस क्षेत्र से हजारों की संख्या में बेरोजगारों व मजदूरों का पलायन होते रहा है. मानव तस्करी का शिकार होने को भी बेरोजगार व नाबालिग लड़के एवं लड़कियां विवश हैं. महिलाओं का शोषण अत्याचार व महिलाओं को रोजगार के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठायी जायेगी. विभिन्न सत्ताधारी पार्टी महिला उत्पीड़न रोकने व रोजगार यहां के महिलाओं मजदूरों व बेरोजगारों को मिलें. इसके लिए कभी भी चिंतित नहीं रहे. जबकि भाजपा सहित विभिन्न पार्टियों का लोकसभा व विधानसभा में इस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व रहा है. तीन मई को गुमला में होने वाली महाबैठक में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी विशेष रणनीति बनायी जायेगी. जिससे मत प्रतिशत लोकसभा चुनाव में बढ़ सके. झारखंड नवनिर्माण दल कौन प्रत्याशी को 2024 का लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय सीट में मदद करेगी. इसका फैसला तीन मई को होनेवाली महाबैठक में लिया जायेगा. इस बाबत झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय समिति के सदस्य सह महिला नेत्री पुष्पा उरांव ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में करीब 600 बूथ में झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़े हजारों समर्थक हैं. जिसका समर्थन लोकसभा क्षेत्र की ज्वलंत सवालों को हल करने वाले प्रत्याशी को जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है