मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के फुर्सतपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घायलों में सुनील सहनी, रंजू देवी, ललन सहनी, मुन्ना कुमार व सीता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर रंजू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि सुनील सहनी उसके दरवाजे से हो गुजर रहा था. इस बीच मनीष सहनी, नवीन कुमार, धीरज कुमार, लालसा देवी, खेदू सहनी, हाकिम सहनी सहित अन्य लोगों ने उसे घेर पिटाई शुरू कर दी. परिवार वालों के साथ मिलकर उसे बचाने गयी तो उक्त सभी आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घर में घुस पेटी तोड़ 1.60 लाख कैश व आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है