हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के पानापुर रंजीता ढाब टोला गांव वार्ड चार में शुक्रवार की तीन बजे दिन में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन लोगों की छह फुस की झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. अग्नि पीड़ित कीरानी सहनी ने बताया कि मेरे बेटा का बारात आज वापस सुबह आया था. लगभग तीन बजे के करीब हम सभी लोग घर में सो रहे थे कि बिजली की अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. जिससे तीन लोगों का फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गई. अग्नि पीड़ितों में किरानी सहनी, माकुर सहनी व सुग्रीव सहनी बताए जाते हैं. आग जिस घर में लगी थी उसी घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आग की लपटे गैस प्लांट की ओर गिरने लगी. जिससे गैस प्लांट वाले कुर्मी में हलचल मच गया और प्लांट को बंद कर पानी की छिड़काव करना शुरू कर दिए. मौके पर स्थानीय मुखिया दशरथ सिंह, कुंदन पासवान सहित अन्य घटनास्थल पर आकर अग्नि पीड़ितों से मिले. वही राजस्व कर्मी ने बताया कि आपदा की राशि को अग्नि पीड़ितों के बीच दिया जाएगा, जहां पर आग लगी थी उसके बगल में एचपी गैस प्लांट थी. आग ज्योहि लगी कि प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. प्लांट को बंद कर प्लांट की फायर से पानी की छिड़काव होने लगी जिससे आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आई तब तक आग बुझ चुकी थी. प्लांट कर्मी अगर जागरूक नहीं होते तो बड़ी घटना घट सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है