21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था गिल ने विद्यार्थियों को खूब थिरकाया

बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल ने एमिटी विवि के एमिफोरिया-2024 की शाम को रंगीन बना दिया.

रांची. डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो…, नागीन…, तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे…, लैंबॉर्गिनी चलाये जानियो…, मैं पानी पानी हो गयी… जैसे गानों से बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल ने एमिफोरिया-2024 की शाम को रंगीन बना दिया. आस्था गिल एमिटी यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्ट के समापन सत्र पर शुक्रवार को आयोजित बॉलीवुड नाइट में प्रस्तुति देने पहुंची थीं. मंच पर जैसे ही उनकी इंट्री हुई विद्यार्थियों ने एक ही सुर में डीजे वाले बाबू… गाने की फरमाइश कर दी. विद्यार्थियों के जोश को देखते हुए आस्था ने एक से बढ़कर एक ट्रैक्स पेश किये. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी गानों का मूड बदलता गया. आस्था ने विद्यार्थियों के लव इमोशन पर बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…, अभी तो पार्टी शुरू हुई है… जैसे गाने से देर रात तक विद्यार्थियों को जमकर झुमाया. साथ ही कहा कि रांची उनके लिए एक ड्रीम सिटी थी. कैप्टन कूल एमएस धौनी को डेडिकेट करते हुए कमरिया… गाने की प्रस्तुति दी.

विद्यार्थियों को कानून का जानकार बनना होगा

एमिफोरिया-24 के समापन सत्र के मुख्य अतिथि झारखंड हाइकोर्ट के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि देश का शैक्षणिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है. तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ कानून की जानकारी भी जरूरी है. इससे विद्यार्थी जागरूक समाज का निर्माण कर सकेंगे.

मंच पर देश की सांस्कृतिक झलक

समापन सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य के जरिये देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक पेश की. नृत्य दलों ने राज्य के लोकनृत्य झूमर, भांगड़ा, घूमर आदि पेश किये. कालबेलिया नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही यूथ फेस्ट के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वीसी डॉ अशोक के श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें