घाटोटांड़. वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को लइयो वन सीमा क्षेत्र के बगलता में अवैध रूप से संचालित कोयला खदानों में छापामारी कर तीन टुलू पंप व गैता जब्त किया है. टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल निलेश चंद्र पोद्दार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा अवैध कोयला खनन को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने अवैध कोयला खनन स्थल की जांच की. लइयो वन सीमा क्षेत्र के अंदर बगलता जंगल में अवैध रूप से चल रहे तीन अवैध कोयला खनन का मुहाना पाया गया. अवैध कोयला कारोबारियों ने खदान में जमा पानी सुखाने के लिए टुलू पंप लगाया गया था. टीम ने तीनों टुलू पंप सहित कोयला खनन में इस्तेमाल गैता भी जब्त किया. टीम ने परेज चौक से अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिल को भी जब्त किया. बाइक पर करीब 10 बोरी कोयला लदी थी. टीम को देखते ही बाइक सवार कोयला लदी बाइक को छोड़ कर फरार हो गया. टीम में सुनील कुमार, संजय कुमार, संतोष टोप्पो, निलेश चंद्र पोद्दार, उमेश कुमार, शिकारी, अजय कुमार शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है