रांची . झारखंड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुकुल वासनिक द्वारा चौथे चरण दिनांक 13 मई 2024 को होनेवाले लोकसभा चुनाव के तहत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमुल्य नीरज खलखो ने बताया कि स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बाड्रा, केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, ए रेवंत रेड्डी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, तारिक अनवर रहेंगे. साथ ही डॉ अजय कुमार, सुबोधकांत सहाय, राणा केपी सिंह, आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, इमरान प्रतापगढ़ी, सुप्रिया श्रीनेत, दीपिका पांडे सिंह, फुरकान अंसारी, डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, रवींद्र सिंह, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, गीताश्री उरांव, गुंजन सिंह, अभिजीत राज, मंजूर अंसारी, छविंद्र करमा, रियाजुल अंसारी, नमन बिक्सल कोंगारी, दयामनी बारला भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है