21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-बाइक की भिड़ंत में मां व दो बेटों व स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार की सुबह तेज गति से आ रही बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ वर्षीय घायल किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में जयराम राम की 42 वर्षीया पत्नी चिंता देवी, 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है. वहीं, सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर मुफ्फासिल थाने के बरहनी गांव के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे बाइक एवं स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए. मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

सिसवन (सीवान). थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार की सुबह तेज गति से आ रही बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ वर्षीय घायल किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में जयराम राम की 42 वर्षीया पत्नी चिंता देवी, 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है. तीनों मां बेटे हैं व स्थानीय थाना क्षेत्र के भागर दियर गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार चिंता देवी बेटे कुंदन कुमार व प्रिंस कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव एकमा थाना क्षेत्र के देकूली गांव से अपने निवास स्थान भागर आ रहे थे. बाइक कुंदन चला रहा था. इसी दौरान रघुनाथपुर की तरफ से आ रही बीआर 29 सी 4581 नंबर की बस से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में मां व बाइक चला रहे बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उस पर सवार छोटा बेटा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बस और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत और एक किशोर के घायल होने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर ली है. थानध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक और परिचालक दोनों फरार हैं. मृतक के परिजनों ने बस चालक तथा परिचालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है. इधर, घटना के बाद रेफरल अस्पताल पहुंचे सीओ पंकज कुमार ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. वहीं, सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर मुफ्फासिल थाने के बरहनी गांव के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे बाइक एवं स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए. मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. गंभीर रूप से जख्मी बाराती अमन कुमार एवं सन्नी रजक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया जाता है कि जिले के असाव थाने क्षेत्र से स्वामीनाथ बैठा के पुत्र अखिलेश की बरात गोपालगंज जिले के थावे जा रही थी. स्कॉर्पियो में सवार बारातियों ने बताया कि चालक तेज गति से गाना बज रहा था तथा नशे की हालत में था. बरहनी गांव के समीप बड़हरिया के तरफ से आ रहे बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें