पानापुर. प्रखंड मुख्यालय से सटे तुर्की महादलित टोले में शुक्रवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में डेढ़ दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि हाईटेंशन तार से निकली चिनगारी से बस्ती के किसी घर में आग पकड़ ली एवं तेज पछुआ हवा के कारण इसने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि आसपास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी. सूचना के बाद स्थानीय थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग बुझाने में असमर्थ दिखी. इस बीच तरैया, मशरक एवं मढ़ौरा थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मंगानी पड़ी तब जाकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की इस घटना में चतुरी राम, ओमप्रकाश राम, जयप्रकाश राम, अखिलेश्वर राम, सुखल राम, कामेश्वर राम, सुरेंद्र राम, मुकेश राम, विसु राम, गुल्ली राम, हिरामन राम, जगजीवन राम, सुखलाल राम, सुभाष राम, लालदेव राम, पंचम राम आदि के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. इस घटना में दो बाइक जलकर राख हो गये. वहीं तीन बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी. घटना के बाद बीडीओ राकेश रौशन, सीओ अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना. उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराने एवं हरसंभव सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है