14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर देंगे सेवा

अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की.

औरंगाबाद कार्यालय. शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक में जिले के सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व जिले में कार्यरत डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिन्हें विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो अनवर आलम ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर डीएम द्वारा गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी ली गयी तथा सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक वातानुकूलित हीट स्ट्रोक वार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है. हीट स्ट्रोक के साथ-साथ चमकी-बुखार एवं डायरिया के प्रबंधन की व्यवस्था भी करने के लिए निर्देश दिया गया है. सभी अस्पतालों को 24 घंटे चिकित्सक की उपलब्धता के साथ-साथ आवश्यक दवा, एंबुलेंस, अतिरिक्त कूलर, पेय जल की व्यवस्थाओं के साथ संभावित आकस्मिक व आपातकालीन स्थिति के प्रबंधन के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ओआरएस पैकेट बंटवाया जाये. सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की मौजूदगी 24 घंटे रखा जाये. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मानव संसाधन के अभाव में किसी दिन बंद नहीं हो. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, विलेज ग्रामीण स्वच्छता दिवस के माध्यम से गर्मी में होने वाली बीमारियों की जानकारी आमजन को देते हुए जागरूक किया जाये. बैठक में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना, नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी जिला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन से संबंधित हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम, हेल्थ वेलनेस सेंटर, गुणवत्ता यकीन, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास केंद्र एवं अन्यान्य विषयों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक मो अफरोज हैदर, डीसीएम आनंद प्रकाश, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर नीलम रानी, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एमइ पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें