औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी 33 वर्षीय युवक की अपराधियों द्वारा बेरहमी से हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की रात की है. शुक्रवार की सुबह बिजुलिया ईटकोहवा खजुरबाना के समीप उत्तर कोयल नहर के माइनर से उसका शव बरामद किया गया है. शव को देखने से ही अपराधियों की बर्बरता का पता चलता है. चर्चा है कि युवक की हत्या पीट-पीटकर और गला दबाकर की गयी है. अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गयी है. वैसे मृतक की पहचान महेशपुर निवासी सत्यनारायण चौधरी उर्फ संतन चौधरी के पुत्र बिनोद चौधरी के रूप मे हुई है. बिनोद की हत्या अपराधियों द्वारा कहीं और की गयी व शव को उत्तर कोयल नहर के माइनर में फेंक दिया गया है. बिनोद ट्रैक्टर चालक था और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. तीन बच्चे के साथ परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सलैया थाने की पुलिस पहुंची और आसपास पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उत्तर कोयल नहर के माइनर से युवक का शव बरामद किया गया. उसकी हत्या बर्बरता से की गयी है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. इधर, एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार भी उक्त जगह पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसडीपीओ ने बताया कि डॉग स्कवाड व एफएसल की टीम की घटना की एक-एक कड़ी को खंगालेगी. इस मामले में जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों की माने तो बिनोद गुरुवार की रात तक जब घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने लगे. सुबह में शव मिलने से परिवार के लोग भी दहशत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है