ट्रक में फंसे मृतक के शव को निकालने में लगे गये घंटों समय कादिरगंज थाने की सामने हुआ हादसा, मौके से ट्रक चालक फरार ट्रक व बाइक जब्त फोटो कैप्शन- प्रतिनिधि, कादिरगंज एसएच-08 नवादा-जमुई पथ पर पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार व्यक्ति का शव ट्रक के चक्के में फंस गया था और उसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इससे घंटो रोड पर अफरा-तफरी मची रही. घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के सामने हुई है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार मृतक व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. बताया जाता है कि रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक गांव निवासी रामविलास प्रसाद के 50 वर्षीय बेटे मनोज कुमार के रूप में हुई है. पेशे से प्राइवेट स्कूल संचालक मनोज कुमार नवादा से रोह वापस स्कूल के लिए किताब लेकर लौट रहे थे. इसी बीच एसएच-आठ नवादा जमुई पथ पर कादिरगंज थाना के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. मृतक का छोटा भाई अरविंद कुमार ने बताया की मनोज प्रसाद रोह में आदर्श पब्लिक स्कूल चलते थे. नवादा से रोह लौट के क्रम में कादरगंज पुल पार रोह मोड़ के पास ट्रक संख्या बीआर 21 जी 3666 की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल चालक मनोज प्रसाद की मौत मौके पर हो गयी. जबकि उनका पुत्र 20 वर्षीय एकमात्र बेटा आयुष कुमार घायल हैं. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मौत की खबर से घर वालों में कोहराम मच गया. वह अपने पीछे चार बेटी और एक बेटे को छोड़कर चले गये. अब घर की पूरी जिम्मेवारी उनके घायल बेटे आयुष कुमार पर है, जिसे पढ़ाई के साथ-साथ घर भी संभालनी होगी. इस विपत्ति की घड़ी में गांव के ओम प्रकाश, केहर सिंह, अरविंद कुमार, रघुनंदन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार कंचन सहित सैंकड़ों लोग सदर अस्पताल नवादा में मौजूद रहे. मृतक के परिवार और उनके शुभचिंतकों में दुखों की लहर दौड़ पड़ी. कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया है कि थाने के सामने तीखा मोड़ रहने की वजह से हादसा हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, ट्रक व बाइक को जब्त कर ली गयी है. पूरे मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है. शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है