15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन में तकनीकी खराबी आने से चार घंटे तक ग्राउंडेड रही विस्तारा की दिल्ली वाली फ्लाइट

चार घंटे की मशक्कत के बाद विमान को ठीक किया जा सका. इसके बाद यह विमान 3:40 बजे 142 यात्रियाें काे लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

पटना. इंजन में तकनीकी खराबी आने से विस्तारा की दिल्ली से पटना आने जाने वाली फ्लाइट यूके 718 शुक्रवार को चार घंटे तक ग्राउंडेड रही. यह फ्लाइट सुबह 10.20 बजे में पटना लैंड की. दोपहर 11.05 बजे 154 यात्रियाें काे लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए यह फ्लाइट रनवे पर गयी. इसी बीच इसका इंजन बंद हाे गया. कई बार काेशिश की गयी, पर इंजन स्टार्ट नहीं हुआ. पायलट ने विमान काे पार्किंग में लाकर खड़ा कर दिया. उसके बाद यात्रियाें काे विमान से उतारा गया और सिक्युरिटी हाेल्ड एरिया में बैठाया गया. देरी से

नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

जब दाे घंटे का समय गुजर गया और एयरलाइंस की ओर से यह जानकारी नहीं दी गयी कि विमान कब ठीक हाेगा, तब यात्रियाें का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियाें ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि दूसरा विमान मंगवा कर पटना से दिल्ली भेजा जाए या फिर दूसरे एयरलाइंस की फ्लाइट से भेजा जाए. यात्रियाें में इस बात काे लेकर आक्रोश था कि वे समय पर दिल्ली नहीं पहुंच पायेंगे. शनिवार काे कार्यालय बंद रहता है. काम नहीं हाे पायेगा. किसी तरह सीआइएसएफ के जवानाें ने यात्रियाें काे समझाया कि टेक्निकल खराबी है. एयरलाइंस के इंजीनियर ठीक कर रहे हैं.

दिल्ली से बुलाई गयी इंजीनियराें की टीम

विमान का इंजन ठीक करने के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने दिल्ली से इंजीनियराें की टीम बुलायी. उसने विमान काे ठीक करना शुरू किया और चार घंटे की मशक्कत के बाद इसे ठीक किया जा सका. बाद में यात्रियाें की फिर से बाेर्डिंग करायी गयी. यह विमान 3 बजकर 40 मिनट में 142 यात्रियाें काे लेकर विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ. 12 यात्रियाें ने यात्रा इसलिए रद्द कर दी कि उनकी दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट थी जिसे पकड़ना पटना में विमान के चार-पांच घंटे देर होने के बाद संभव नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें