11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से 70 वर्षीय अज्ञात वृद्धा की मौत

डुमरिया की ओर से आ रहा था मिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के खदहरामाल मध्य विद्यालय के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरिया की ओर से मिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज गति से खदहरामाल की ओर जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक नशे में था, जिसके कारण ट्रैक्टर तेज गति से चला रहा था. इस दौरान सड़क किनारे से गुजर रही अज्ञात वृद्ध महिला ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था. इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे बंद दुकान में घुस गया. इस दौरान नाश्ता दुकान के बाहर लगे खड़ी एक बाइक भी ट्रैक्टर के धक्के से पूरी तरह चकनाचूर हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. वहीं क्षतिग्रस्त दुकान की मालकिन चंदा देवी ने बताया कि उनका दुकान बंद था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती. ट्रैक्टर दुकान में घुसने से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं हजारों रुपये का सामान बर्बाद हो गया है. इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. चालक फरार हो गया. मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें