24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिनाम के जाप से क्षेत्र में शांति व प्राकृतिक माहौल होता है शुद्ध

पोटका प्रखंड की जामदा पंचायत अंतर्गत बड़ाभालकी गांव में नवनिर्मित राधाकृष्ण हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा शुक्रवार को धूमधाम से हुई.

कोवाली.भव्य कलश यात्रा के साथ हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा संपन्न

कोवाली.

पोटका प्रखंड की जामदा पंचायत अंतर्गत बड़ाभालकी गांव में नवनिर्मित राधाकृष्ण हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा शुक्रवार को धूमधाम से हुई. जहां प्राण प्रतिष्ठा पूजा के पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जिसमें 108 कन्या व महिलाएं शामिल थीं. जामदा नदी से कलश में जल लाकर मंदिर में स्थापित किया गया, जिसके बाद पुरोहित सुधांशु शेखर मिश्र, धनपति कर व शक्ति बाबा ने पूजा करायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे, उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से गांव के मध्य में यह भव्य हरि मंदिर का निर्माण किया गया है, जो गांव के लोगों का सराहनीय पहल है. यहां हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा. हरिनाम के जाप से क्षेत्र में शांति आती है. इसके साथ ही प्राकृतिक माहौल शुद्ध होता है. गांव के लोग सभी आयोजन मिलजुल कर करें. इधर, मंदिर प्रतिष्ठा के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन का अधिवास किया गया. यहां शनिवार से अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा. मौके पर सनत मंडल, नगेन कैबर्त, निकुंज मंडल, नारायण मंडल, पंकज मंडल, विनय कृष्ण मंडल, प्रदीप मंडल, शिशिर मंडल, राधेश्याम मंडल, सिउली मंडल, अंजलि मंडल, ज्योत्स्ना मंडल, जयद्रथ मंडल, स्नेहाशीष मंडल आदि मौजूद थे.

………….

छह कीर्तन मंडलियों के हरिनाम के जाप से गूंजा बिड़रा

पटमदा.

पटमदा की बिड़रा पंचायत के बेलडीह गांव में सार्वजनिक कमेटी की ओर से आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसकी जानकारी कमेटी के कृपासिंधु महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इसके पहले जमशेदपुर के सांसद सह एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो,पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, वरिष्ठ झामुमो नेता आस्तिक महतो, भाजपा नेता परेश मुखी, पूर्व पार्षद स्वपन महतो, महाबीर महतो समेत कई लोगों ने मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की खुशहाली कामना की. संकीर्तन में विभिन्न क्षेत्रों से छह कीर्तन मंडलियों ने प्रस्तुति दी. जिसमें कुश पाठक, सोमेन पाठक हरिनाम संप्रदाय, रोलाडीह हरिनाम संकीर्तन संप्रदाय, लक्ष्मणपुर हरिनाम संप्रदाय, राधागोविंद दास हरिनाम संकीर्तन संप्रदाय, निताई गौऊर हरिनाम संकीर्तन संप्रदाय व बेलडीह हरिनाम संकीर्तन संप्रदाय शामिल हैं. धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में कृपासिंधु महतो, आदित्य महतो, चंडीचरण महतो, भक्तरंजन महतो, विजय महतो, अधीर महतो व चैतन महतो का सराहनीय योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें