गांडेय. केंद्र सरकार की नल जल योजना विभागीय लापरवाही व संवेदक की मनमानी के कारण दम तोड़ रही है. ऐसा ही मामला गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर पंचायत में सामने आया है. अहिल्यापुर पंचायत के टीटहीचापर गांव में तीन-तीन स्थानों पर गुडर मल्लाह, रंजीत वर्मा व अमीन मल्लाह की जमीन पर बोरिंग की गयी है. बोरिंग के बाद स्ट्रक्चर भी बना, टंकी लगी और गांव में स्टैंड पोस्ट भी लगाया गया, लेकिन घर-घर पानी नहीं जा रहा है. ग्रामीण बजरंगी मल्लाह, गंदोरी मल्लाह, फूलचंद मल्लाह, छोटेलाल मल्लाह, भगीरथ राय, भुनेश्वर राय, गणेश राय, चतुर राय, जालेश्वर राय, सीता राम मल्लाह, प्रमिला देवी, पचिया देवी, भगिया देवी आदि ने कुछ लोगों पर बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा है कि लोगों को नल से जल देने के बजाय कोई मकई तो कोई अन्य फसल का पटवन कर रहा है. ग्रामीणों ने विभाग एवं मुखिया से मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है.
विभाग से किया जायेगा पत्राचार : मुखिया
अहिल्यापुर पंचायत की मुखिया पंचम देवी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. ग्रामीणों को पानी देने की जगह फसलों की सिंचाई की शिकायत मिली है. मामले को लेकर विभाग को पत्राचार किया जायेगा.योजना का दुरुपयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई : जेईकनीय अभियंता बबलू हांसदा ने कहा कि इस योजना से हर घर नल से जल की आपूर्ति की जानी है. नल जल योजना का दुरुपयोग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है