21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे लेट देरी से पहुंची जानकी एक्सप्रेस

सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड की कई ट्रेनें शुक्रवार को विलंब से चली. जानकी एक्सप्रेस दिन के ढाई बजे समस्तीपुर पहुंची.

समस्तीपुर : सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड की कई ट्रेनें शुक्रवार को विलंब से चली. जानकी एक्सप्रेस दिन के ढाई बजे समस्तीपुर पहुंची. यह अपनी निर्धारित समय से आठ घंटे देरी से चल रही थी. यही हाल 04411 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली क्लोन एक्सप्रेस का भी था. यह ट्रेन भी 8 घंटे देरी से चली. 05291, 05221 सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी एक घंटा देरी से समस्तीपुर पहुंची. बताते चलें कि सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के बैजनाथपुर के पास देर रात सवारी ट्रेन के बोगी का एक्सेल फंस गया था. इसके कारण रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. सुबह तक ट्रैक को ठीक करके ट्रेनों के परिचालन का काम शुरू करने की कोशिश की जा रही थी. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन भी काफी समय से प्रभावित हुआ. इधर, भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस भी करीब 11 घंटे देरी से सुबह की जगह शाम में समस्तीपुर जंक्शन आयी. यह ट्रेन भागलपुर से ही करीब 5 घंटे विलंब से खोली गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें