कोलकाता. 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किये गये अनीसुर शेख को कोलकाता सिटी सेशन कोर्ट की विशेष एनडीपीएस अदालत ने 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी है. इसके साथ उस एक लाख रुपये जुर्माना चुकाने का भी निर्देश दिया है. एक दिसंबर 2016 को लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था. जब्त ड्रग्स की कीमत पांच लाख रुपये बतायी गयी थी. सरकारी वकील प्रबीर मुखर्जी ने कहा कि इस मामले में नौ गवाहों ने अदालत में गवाही दी. अदालत ने सबूत के आधार पर उसे दोषी पाया और एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है