दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्याशी अथवा राजनीतिक पार्टी डमी बैलेट यूनिट का प्रयोग कर सकते हैं. कहा कि डमी बैलेट यूनिट लकड़ी, प्लास्टिक या प्लाई बोर्ड का बना हुआ होना चाहिए, जो कार्यालयीय उपयोग वाले बैलेट यूनिट से आकार में आधा हो व भूरे, पीले अथवा घूसर रंग का हो. डम्मी बैलेट यूनिट में प्रत्याशी के क्रम संख्या, नाम व सिंबल (चुनाव चिह्न) डमी बैलेट पेपर के जैसा दिखाने का प्रावधान है. इनमें बैटरी चालित बटन और लैंप हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है