बिरौल. गंडोल मुख्य सड़क पर बुधवार की देर शाम दो गुटों के बीच विवाद में मोटरसाइकिल से कुचलकर हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के तीसरे दिन टेक्निकल सेल के अधिकारियों ने मृतक के परिजन से पूछताछ की. इसके बाद घटनास्थल पर दुकानदारों से पूछताछ की. जांच दल में शामिल अधिकारियों ने थाने पर दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक की जांच की. टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य दो गुटों के विवाद में राहगीर की मौत का मामला लग रहा है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मौके पर कांड के अनुसंधान रंजीत कुमार चौधरी भी मौजूद थे. बुधवार की रात बलरा गांव के रोशन यादव को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पुलिस ने बरामद किया था. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मामले में मृतक के चचेरा भाई रंजन यादव के आवेदन पर बाइक से कुचलकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है