23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के 430 आउटसोर्स सफाई कर्मियों को उपलब्ध हुआ सुरक्षा किट

नगर निगम के आउटसोर्स कर्मी अब सुरक्षित रहकर काम नहीं करेंगे.

दरभंगा. नगर निगम के आउटसोर्स कर्मी अब सुरक्षित रहकर काम नहीं करेंगे. नाला उड़ाही करना हो या फिर सड़क का सफाई व कूड़ा उठाव करना पड़े, सुरक्षा किट पहनकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. निगम में कुशल व अकुशल कर्मियों के लिए तीन एजेंसी अपनी सेवा दे रही है. शुक्रवार को जय माता दी एजेंसी ने निगम में प्रतिनियुक्त अपने 430 मजदूरों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराया है. प्रथम चरण में एजेंसी के गैंग व रात्रि सफाई में प्रतिनियुक्त मजदूरों के बीच किट का वितरण किया गया है. कल से वार्ड में कार्यरत मजदूरों के बीच इसे बांटा जाएगा. स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, मो. शहशांह, धर्मेंद्र मिश्र, जोन प्रभारी राकेश कुमार, मुन्ना राम व एजेंसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से मजदूरों के बीच किट का वितरण किया. 66 रात्रि सफाई कर्मी, जोन एक में प्रतिनियुक्त 16, जोन दो में 27 तथा जोन तीन में 14 मजदूरों को किट दिया गया. किट में हेलमेट, एप्रॉन, गमबूट, ग्लब्स, मास्क शामिल है. बता दें कि निगम प्रशासन दो माह पूर्व स्थायी 124, संविदा 334, दैनिक 391 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें