वाराणसी में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता के आखिरी दिन शुक्रवार को झारखंड के पहलवानों ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया. झारखंड की ओर से अमित कुमार गोप ने 82 किग्रा वजन वर्ग में रजत और अंजीत कुमार मुंडा ने 55 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता में झारखंड के पहलवानों ने कुल तीन पदक जीते. इससे पहले गुरुवार को रिंपा कुमारी ने कांस्य पदक जीता था. प्रतियोगिता में झारखंड के पहलवानों के शानदार प्रदर्शन पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, अभिभावक के रवि कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव, भोलानाथ सिंह, महासचिव रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, सभी जिला संघ के अध्यक्ष, सचिव समेत खेल विभाग के पदाधिकारियों ने तीनों पहलवानों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है