पटना. राज्य में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह से ही जदयू का ‘वार रूम’ भी पार्टी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की मदद में जुटा रहा. जदयू मुख्यालय के वार रूम से पार्टी के पंचायत अध्यक्षों तक फोन कर लगातार स्थिति की जानकारी ली जाती रही. वहीं, लगभग सभी पंचायतों से मतदान ठीक होने की सूचना मिलती रही. इसके साथ ही दोपहर से सभी जगहों से बेहद गर्मी की भी सूचना मिलती रही. करीब 200 लोगों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया. सूत्रों के अनुसार जदयू के वार रूम में कार्यरत करीब 60 कर्मी इंटरनेट, टीवी और फोन के माध्यम से चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे. वे सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में जदयू के पंचायत अध्यक्षों तक सीधा जुड़े रहे. इनमें भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, बांका और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में जदयू का ही उम्मीदवार मैदान में थे. मतदान शुरू होने से खत्म होने तक करीब दो सौ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘वार रूम’ में जुटे कर्मियों से संपर्क किया. हालांकि, उन सबकी बड़ी समस्या या बड़ी शिकायत नहीं थी, लेकिन ‘वार रूम’ कर्मियों ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं का समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है