गिरिडीह. लोकसभा आम चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग व विभिन्न कोषांग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की. एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से पेड न्यूज के अनुश्रवण का रोस्टरवार पंजी की जांच की तथा कई निर्देश दिये. मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर सभी पंजी की जांच की. इस दौरान मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, श्रम अधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी समेत मीडिया कोषांग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है