दरभंगा. ग्रामीण कृषि मौसम विभाग के जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर ने अगले दो दिनों तक हल्के बादल छाये रहने की संभावना जतायी है. एक मई तक 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से पछुवा हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. इस अंतराल में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. प्रचंड गर्मी की स्थिति रहेगी. हीट वेव से राहत मिलने की संभावना बहुत कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है