15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना-चांदी की सफाई के नाम पर ठगी का अरोपी पकड़ाया, लोगों ने पुलिस को सौंपा

गिरोह का दूसरा सदस्य भागने में सफल रहा, पकड़ा गया आरोपी भागलपुर के अलीगंज का

गोविंदपुर.

केमिकल पाउडर डालकर सोना- चांदी चमकाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को शुक्रवार को लोगों ने पकड़कर गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा ठग भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक रतनपुर पंचायत के बेनागाजर गांव में चंदन कुमार के घर सोना-चांदी साफ कर रहा था. इस बीच उसने हेराफेरी कर दी और असली सोना अपने पास रख नकली सोना दे दिया. जब घरवालों को इसका वजन कम पाया तो उन्होंने हो-हल्ला शुरू कर दिया. इस बीच गिरोह का एक सदस्य बाइक लेकर भाग निकला, जबकि दूसरे पकड़ा गया. उसने अपना नाम संजय कुमार बताया. वह भागलपुर के अलीगंज इलाके का रहने वाला है. उसने बताया कि वह सोना-चांदी की सफाई के लिए पाउडर बेचने का काम करता है. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि बेनागाजर के तीन लोगों ने संजय कुमार को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. लेकिन किसी ने भी इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत नहीं की है. ऐसे में पुलिस कैसे कार्रवाई करेगी. इस बीच ठग के पकड़े जाने की खबर सुन राजगंज, टुंडी आदि क्षेत्रों के लोग संजय कुमार की पहचान करने आए. टुंडी के लोगों ने कहा कि संजय ने ही उनके यहां भी सोना-चांदी की ठगी की थी. पुलिस जांच कर रही है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें