धनबाद.
झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने बाजार पर्यवेक्षक राजेश कुमार साह को शो कॉज किया है. उनसे कारण पूछा है कि धनबाद बाजार समिति क्षेत्र अंतर्गत 05 हाट-बाजार क्रमश: कुमारधुबी, नगीना, चकचिताही, भौंरा एवं लोदना हाट की कुल न्यूनतम गारंटी की राशि 9.33 लाख रुपये के विरुद्ध मात्र 1.01 लाख रुपये की वसूली की गयी. राजस्व वसूली कार्य में लापरवाही के कारण धनबाद बाजार समिति को 8.32 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई. दो दिनों के अंदर न्यूनतम गारंटी के विरुद्ध उक्त हाट-बाजार में माहवार की गयी वसूली संबंधी प्रतिवेदन एवं शत-प्रतिशत वसूली नहीं होने के कारणों से अवगत कराना सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं होने पर समिति को हुई आर्थिक क्षति के लिए उन्हें जिम्मेवार मानते हुए आर्थिक क्षति की वसूली उनसे की जायेगी.यह भी पढ़ें
सीएचओ को प्रताड़ित करने के मामले की संयुक्त सचिव करेंगे जांच
धनबाद
. बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी पर सीएचओ द्वारा प्रताड़ित करने के आरोपों की जांच स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव करेंगे. सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के लिए संयुक्त सचिव विद्यानंद पंकज रविवार को धनबाद आ रहे हैं. यहां वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बलियापुर सीएचसी जाकर मामले की जांच करेंगे. बता दें कि बलियापुर सीएचसी अंतर्गत ढांगी स्थित स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी ने वीडियो जारी कर रोते हुए बलियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर प्रताड़ित करने समेत कई आरोप लगाये हैं.़ेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है