पटना़ पटना जिला परिषद की अध्यक्ष कुमारी स्तुति गुप्ता की कुर्सी बरकरार रह गयी. दो माह 16 दिनों के बाद 29 अप्रैल को कार्यालय जाकर काम शुरू करेंगी. शुक्रवार को हाइकोर्ट ने पूर्व की भांति काम करने का आदेश दिया है. जिला परिषद अध्यक्ष ने हाइकोर्ट के निर्णय को न्याय की जीत बताया. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था. जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 10 फरवरी को बैठक हुई थी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सहित कुल 21 निर्वाचित सदस्य पहुंचे थे. जबकि निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 44 है. कुल संख्या से आधे से भी कम सदस्यों के रहने पर भी वोटिंग करायी गयी. इसका विरोध करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने बैठक का बहिष्कार किया था. बचे हुए सदस्यों में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 वोट पड़े थे. एक वोट रद्द हुआ था. इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष के अपने कार्यालय में बैठने पर विपक्षी सदस्यों के द्वारा शिकायत की गयी. इस पर 13 फरवरी को जिला परिषद अध्यक्ष के कार्यालय में ताला लगा दिया गया. साथ ही नेमप्लेट पर कागज चिपका दिया गया. इसके खिलाफ जिला परिषद अध्यक्ष हाइकोर्ट गयी थीं. वहीं अविश्वास प्रस्ताव के मामले में जिला प्रशासन के द्वारा पंचायती राज विभाग को कार्यवाही की रिपोर्ट भेज कर मार्गदर्शन मांगा गया था. जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रहने पर समर्थकों ने खुशी व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है