चंदनकियारी.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुर्गातल स्थित अंतरराज्यीय चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को एफएसटी ने 5 लाख 70 हजार रुपया बरामद किया है. पुलिस ने यह रुपया पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के खातड़ा निवासी सचिन मोदी की कार से जब्त किया है. कार पुरुलिया से धनबाद की ओर जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सचिन मोदी डीजे बाजा के व्यवसाय के सिलसिले में पैसा ले जा रहे थे. चेकनाका दंडाधिकारी सुजीत कुमार की निगरानी में रुपये को जब्त कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गयी है.जैनामोड़ में मतदाता जागरूकता के लिए कैंडल मार्च-जैनामोड़.
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज ने जैनामोड़ में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला. बांधडीह हाई स्कूल से जैनामोड़ फोरलेन सड़क तक कैंडल मार्च निकाल कर आमजन को लोकसभा चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और सौ प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया. इस दौरान सीओ श्री ऋतुराज व बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है. इसमें लोगों की जितनी भागीदारी होगी, देश उतना मजबूत होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है