22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूर दें

चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में प्रभात खबर ने ''वोट करें, देश गढ़े'' जागरूकता अभियान चलाया. इसमें ग्रामीणों को वोट का महत्व समझाया गया.

चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में प्रभात खबर ने ””””वोट करें, देश गढ़े”””” जागरूकता अभियान चलाया. इसमें ग्रामीणों को वोट का महत्व समझाया गया.चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की जामिद पंचायत के जामिद गांव में शुक्रवार को हिंदी दैनिक ””””प्रभात खबर”””” ने मतदाता जागरूकता अभियान ””””वोट करें, देश गढ़े”””” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को एक-एक वोट का महत्व बताया गया. उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. जामिद पंचायत के उप मुखिया परशुराम महतो ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय व सामाजिक जिम्मेदारी भी है. अभियान के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि समृद्धि व प्रगति में साझेदार बनें. वहीं अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने शपथ ली. लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए खुद के साथ-साथ दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. बताया गया कि उनका एक वोट कैसे देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. इस मौके पर सुलेखा महतो, मेमनी महतो, गीता महतो रेश्मा महतो, योगेश्वर महतो, पदो देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे. ———————– भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इस लोकतंत्र की रक्षा करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है. इसकी रक्षा हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. प्रभात खबर लोगों को जागरूक करने में बेहतर भूमिका निभा रहा है. हमें मतदान के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करने की आवश्यकता है. — परशुराम महतो, उप मुखिया, जामिद ———————— मतदान लोकतंत्र की रीढ़ की भांति है. मतदान से चुने गये प्रतिनिधि लोकतंत्र की कमान संभालते हैं. देश को सुचारु रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मत का अवश्य उपयोग करे. इसके साथ अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. — चंदन महतो, पूर्व मुंडा, जामिद ———————— मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है. मतदान ऐसा माध्यम है, जो आपकी आवाज बन सकता है. मतदान करना सभी नागरिकों का मौलिक जिम्मेदारी है. सभी मतदाता अपनी ताकत को पहचानें. मतदान की तिथि के दिन सही उम्मीदवार को अपना वोट देकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे. — रितुन महतो, सामाजिक कार्यकर्ता, जामिद ——————– राष्ट्र के विकास के लिये सभी तरह की दुर्भावना से ऊपर उठकर हमें मतदान का प्रयोग करना चाहिए. हमें अनुच्छेद 326 के तहत सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार का अधिकार प्राप्त है. हमें मताधिकार के प्रति सजग रहना है, हमारा कर्तव्य है कि मतदान करें व सभी को इसके लिए प्रेरित करें. — दिलीप महतो, ग्रामीण, जामिद ———————— मतदान हमारा अधिकार है. इसका प्रयोग मेरा कर्तव्य है. जाति, धर्म, क्षेत्र व किसी तरह की दुर्भावना से ऊपर उठकर देश के विकास में हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. दूसरे लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करना चाहिए, ताकि एक विकसित राष्ट्र का सूजन कर सके. — जयका महतो, वार्ड सदस्य, जामिद ———————— मतदान करना सभी के अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. गणतंत्र को जिंदा रखने के लिए मतदान ही एकमात्र माध्यम है. इसलिए आइये हम सभी मतदान करें. साथ में हमारी जिम्मेवारी बनती है कि अपने आसपास के लोगों को वोट का महत्व बताकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. — सुमित महतो, ग्रामीण, जामिद ———————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें