UP News : पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह जौनपुर जिला कारागार से उन्हें बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया. पुलिस की मानें तो सरकारी आदेश पर उन्हें शिफ्ट किया गया है. उल्लेखनीय है कि धनंजय बीती 6 मार्च से जौनपुर के जिला कारागार में बंद थे. उनको अपहरण और रंगदारी के मामले में सजा सुनाई गई थी. आज सुबह उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस से बरेली जेल शिफ्ट किया गया.
मार्च में जौनपुर की एक एमपी/एमएलए (सांसद/विधायक) कोर्ट ने धनंजय सिंह को 2020 के अपहरण और जबरन वसूली के एक मामले में सात साल की सजा सुनाई थी. लोकसभा चुनाव देश में चल रहा है और बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर से मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव लड़ने से हो गये वंचित
जौनपुर की विशेष सांसद-विधायक कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में छह मार्च को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके एक सहयोगी को सात-सात साल की कैद के साथ-साथ जुर्माने की सजा सुनायी. इस सजा के बाद धनंजय के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना पक्का हो गया. 10 मई 2020 को नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक के अपहरण, रंगदारी मांगने, षड्यंत्र रचने तथा अपशब्द कहने और धमकी देने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था.
Read Also : Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इंजीनियर अपहरण मामले में 7 साल की सजा, नहीं लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव
चुनाव लड़ने की तैयारी में थे धनंजय सिंह
सजा का ऐलान जैसे ही हुआ, कोर्ट परिसर में जमा हुए धनंजय सिंह के तमाम समर्थक मायूस हो गए. धनंजय सिंह की बात करें तो उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. वह पहले एनडीए के घटक दल जनता दल-यूनाइटेड के टिकट पर जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके बाद धनंजय निराश होकर समाजवादी पार्टी से टिकट पाने का प्रयास करते नजर आए. कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनके सारे प्रयास विफल हो गये.