13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों में प्रचंड गर्मी कबतक रहेगी? जानिए वेदर रिपोर्ट..

बिहार के भागलपुर और पूर्णिया समेत अन्य जिलों में जानिए मौसम के तेवर आने वाले दिनाें में कैसे रहेंगे.

Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है. राजस्थान से आ रही उत्तरी-पछुआ शुष्क हवा ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. 25 जिलों का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री से अधिक रहा. दोपहर में सड़क विरान दिखने लगा है. लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करते दिख रहे हैं. तापमान इस कदर चढ़ा हुआ है कि आगलगी की घटना भी अब बढ़ चुकी है. लगभग रोजाना कहीं न कहीं भीषण आग की घटना घट रही है. भागलपुर, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज क्या रहेगा, इसकी जानकारी आयी है.

भागलपुर में हीटवेब का कहर..

भागलपुर में हीटवेब का कहर जारी है. शुक्रवार को भी गर्म पछिया हवा चली और इस साल पहली बार अधिकतम तापमान यहां का 41 डिग्री पर पहुंच गया. सुबह 10 बजे से ही भागलपुर में इन दिनों आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल से एक मई के बीच भागलपुर का तापमान बढ़ा रहेगा. आसमान साफ रहेगा. हालांकि बारिश की अभी संभावना यहां नहीं है.

ALSO READ:

Bihar Weather: बिहार में 44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, बारिश-आंधी को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी..

बांका व पूर्णिया का मौसम..

पूर्णिया में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है. चिलचिलाती धूप में लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को यहां का अधिकतम-40.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बता दें कि पूर्णिया में भीषण लू इन दिनों चल रही है. ऐसा ही मौसम सुपौल व खगड़िया समेत आसपास के जिलों में है. जमुई का तापमान भी शनिवार को 42 डिग्री से अधिक रहा. बांका में भी 42.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. शेखपुरा सबसे गर्म स्थान रहा है. मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा, इसकी संभावना अधिक है.

मुंगेर में गर्मी की मार.. पारा 42 डिग्री पार..

मुंगेर में 42 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर लोग झेल रहे हैं. सुबह 8 बजे तक धूप की तेज किरणों के साथ गर्म हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक जिले का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं तेज गर्मी के साथ लू भरी गर्म हवाएं पूरे दिन लोगों को झुलसाती रही.मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बना रहेगा. लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें