अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड साल 2024 में रिलीज हुई नई सीरीज का आप आनंद ले सकते हैं. लिस्ट में महारानी 3 से लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो शामिल है.
महारानी 3
‘महारानी’ 1990 के दशक में बिहार पर आधारित है और राज्य में हुई सच्ची राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है. सीरीज में हुमा कुरेशी मुख्य भूमिका में हैं और सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसे आप सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं. इसे IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टॉक शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इस शो में कृष्णा अभिषेक से लेकर कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को लोटपोट करते हैं. नेटफ्लिक्स पर आप इसे एंजॉय कर सकते हैं. इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है.
शोटाइम
वेब सीरीज शोटाइम बॉलीवुड के रियल लाइफ को दिखाया गया है. सीरीज में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह हैं. ‘शोटाइम’ 8 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इसे IMDb पर 6.2 रेटिंग मिली है.
हनुमान
‘हनुमान’ काल्पनिक गांव अंजनदारी पर बेस्ड है और एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान हनुमान की महाशक्ति हासिल कर लेता है. फिल्म में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं. ये 8 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम हुई थी. इसे 7.9 रेटिंग मिली है.
Also Read- OTT Web Series: ओटीटी पर मचा इन वेब सीरीज का भौकाल, जबरदस्त कहानी छू लेगी दिल, देखें लिस्ट
सनफ्लावर सीजन 2
‘सनफ्लावर सीजन 2’ श्री कपूर की अचानक हुई मौत पर बेस्ड है. सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह सीरीज ज़ी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है.
मामला लीगल है
‘मामला लीगल है‘ वीडी त्यागी पर केंद्रित होगी, जो पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और भारत के अटॉर्नी जनरल बनना चाहते हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है.
Also Read- 5 Best Thriller Web Series: रहस्य और रोमांच से भरे हैं ये वेब सीरीज, हर एपिसोड एक्साइटेड करने वाला
रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड
ये वेब सीरीज फरवरी 2019 में हुई बालाकोट हवाई हमलों पर आधारित है. इसमें लारा दत्ता, जिमी शेरगिल, आशीष विद्यार्थी, प्रसन्ना वेंकटेशन, आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में है. इसे आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं. इसे IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है.