IPL 2024 DC vs MI : आईपीएल के अहम मुकाबले में आज मुंबई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है.यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.मुंबई इंडियंसकी टीम अभी प्वाइंट टेबल में नौवें नंबर पर है, उसने आठ मैच खेले हैं, जिसमें से मात्र तीन में उन्हें जीत मिली है. दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है उसने नौ मैच खेले हैं और चार में जीत एवं पांच में हार का सामना उन्हें करना पड़ा है.
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
Also Read : IPL 2024: DC vs MI मैच से पहले जानें, दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
हेड टु हेड रिकॉर्ड
मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस मजबूत दिखती है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 15 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच आज 35वां मुकाबला खेला जाना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का मौसम मैच के दौरान गर्म रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है इसलिए मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में मौसम की स्थिति गर्म और आर्द्र है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब या उससे ज्यादा भी हो सकता है. यही वजह है कि टाॅस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.