हजारीबाग.
बच्चों के सर्वांगीण बौद्धिक विकास के लिए न्यू एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल और समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शनिवार को इंटर हाउस प्रतियोगिता विद्यालय में की गयी. प्राचार्य ओसीस विद्यालय सह सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई डॉ एहसान उल हक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार व प्राचार्य फिलिप्स ने उदघाटन किया. प्रत्येक दल में तीन सदस्यों को रखा गया था. लगभग चार राउंड में हुई इस प्रतियोगिता में उत्सव, श्रेया, पद्मश्री के जेसी बोस हाउस को प्रथम पुरस्कार, लक्ष्मी, अंजलि और निखिल के आर्यभट्ट हाउस को द्वितीय पुरस्कार और अंश, कुंदन, अक्षत के भगत सिंह हाउस को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. हाउस विजेता के अलावा सबसे अधिक सवालों के जवाब देने पर मयंक कुमार व पद्मश्री को श्रेष्ठ क्विजर का खिताब दिया गया. क्विज मास्टर की भूमिका स्वयं अशोक कुमार ने निभायी. वहीं, मंच संचालन विद्यालय की छात्र आकाशी चक्रवर्ती ने किया. सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व वॉटर बॉटल देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है